काशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम के 'मन की बात'
वाराणसी, 26 नवम्बर(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रविवार को भाजपा कार्यकताओं ने उल्लासपूर्ण माहौल में 'मन की बात' के 107वें संस्करण को सुना। प्रधानमंत्री के अपील को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
सामाजिक संस्था वंदेमातरम और भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के बैनर तले कार्यकर्ता पूर्वाह्न 11 बजे कोदई चौकी गोदौलिया स्थित मोर्चा के नेता अनूप जायसवाल के आवास पर जुटे। निर्धारित समय पर आकाशवाणी से प्रसारित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को मन से सुनते रहे। मन की बात में प्रधानमंत्री ने 26/11 के मुम्बई आतंकी हमले में शहीदों को नमन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दिनों देश के कुछ परिवारों में विदेशों में जाकर शादी करने का जो एक नया ही वातावरण बनता जा रहा है, यह जरूरी है क्या ? भारत की मिट्टी में, भारत के लोगों के बीच, अगर हम शादी ब्याह मनाएं, तो देश का पैसा, देश में रहेगा। देश के लोगों को आपकी शादी में कुछ-न-कुछ सेवा करने का अवसर मिलेगा। छोटे -छोटे गरीब लोग भी अपने बच्चों को आपकी शादी की बातें बताएंगे। प्रधानमंत्री के इस संदेश को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर सराहा। हर-हर महादेव के नारे से संदेश का स्वागत किया।
मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल समेत कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया और सभी ने अपने स्थान पर खड़े होकर दो मिनट का मौन रखकर 26/11 हमले में बलिदानियों को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसमें अधिवक्ता सुनील कन्नौजिया, पूर्व पार्षद विजयकृष्ण गुप्ता, ओमप्रकाश यादव बाबू, मंगलेश जायसवाल, छेदीलाल वर्मा आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।