अरुणाचल प्रदेश में अभी जीत का कमल खिला, अब पूरे देश में कमल खिलेगा : राजेंद्र मिश्रा

अरुणाचल प्रदेश में अभी जीत का कमल खिला, अब पूरे देश में कमल खिलेगा : राजेंद्र मिश्रा
WhatsApp Channel Join Now
अरुणाचल प्रदेश में अभी जीत का कमल खिला, अब पूरे देश में कमल खिलेगा : राजेंद्र मिश्रा


प्रयागराज, 03 जून (हि.स.)। भाजपा कार्यालय, सिविल लाइन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र को मिठाई खिलाकर अरुणाचल प्रदेश में लगातार प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार भाजपा सरकार बनने की बधाई देते हुए खुशी मनाई। महानगर अध्यक्ष ने कहा अभी तो सिर्फ अरुणाचल प्रदेश में जीत का कमल खिला है और अब पूरे देश में कमल खिलने जा रहा है।

महानगर अध्यक्ष ने आगे कहा कि अरुणाचल प्रदेश की जीत तो सिर्फ झांकी है और अभी पूरी पिक्चर देश को देखना बाकी है। यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों और कार्यकर्ताओं के मेहनत की जीत है।

जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने मुट्ठीगंज में भाजपा मुट्ठीगंज मंडल के कार्यकर्ताओं को जीत की मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा कि पूर्वोत्तर से खिला कमल अब पूरे देश में कमल खिलाकर देश को विकसित एवं समृद्धि राष्ट्र बनाएगा। जीत की खुशी मनाने वालों में प्रमोद मोदी, नीरज केसरवानी, अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल, कमलेश केशरवानी, गौरव गुप्ता, चंद्रशेखर ओझा, विपुल मित्तल, प्रियेश सिंह, राकेश जैन, राकेश भारती, प्रशांत शुक्ला, दीप द्विवेदी, कुलदीप मिश्रा, भोला सिंह, अवनीश तिवारी सुमित, राघवेंद्र, दिलीप आदि मंडल अध्यक्षगण रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story