पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाया कैम्प
- 742 लोगों ने कराया निःशुल्क रजिस्ट्रेशन
प्रयागराज, 13 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा बुधवार को पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजलीघर योजना का कैम्प महानगर के मंडलों में लगाया गया। जिसमें शिविर के माध्यम से 742 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया।
महानगर के द्वारा मंडल स्तर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा एवं पिछड़ा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष आनंद जायसवाल के नेतृत्व में कीडगंज मंडल द्वारा पुलिस बूथ चौराहे के पास लगाया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर अपने घर में सूर्य ऊर्जा बिजली लगवाने के लिए निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाया।
इसके अलावा मीरापुर मंडल द्वारा करैलाबाग, चौक मंडल द्वारा चौधरी गार्डन अतरसुइया, नैनी मंडल द्वारा सरगम चौराहे पर, शिवकुटी द्वारा अपट्रान चौराहे पर, वेणीमाधव द्वारा तिलक नगर, सिविल लाइन द्वारा रसूलाबाद घाट, भारद्वाज मंडल द्वारा एलनगंज चौराहे पर कैम्प लगाया गया।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि यह अभियान 15 मार्च तक चलाया जाएगा। 14 मार्च को दोपहर 12 बजे मुट्ठीगंज छोटे चौराहे पर कैम्प लगाया जाएगा। कार्यक्रम के प्रभारी मंडल प्रभारी अजय शर्मा और संयोजक मंडल अध्यक्ष विकास बाबू जायसवाल रहे। इस अवसर पर जय किशन चौरसिया, दिनेश सिंह पटेल, अमन गुप्ता, विकास बाबू जायसवाल, मनोज मिश्रा, मेहीलाल चौरसिया, सुमित गुप्ता, अंकुर साहू, बालकृष्ण वर्मा, सुरेंद्र, टी.पी मिश्रा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।