भाजपा कार्यकर्ता हमारी ताकत, हमेशा की हैं मेरी मदद : मेनका गाँधी

भाजपा कार्यकर्ता हमारी ताकत, हमेशा की हैं मेरी मदद : मेनका गाँधी
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा कार्यकर्ता हमारी ताकत, हमेशा की हैं मेरी मदद : मेनका गाँधी


भाजपा कार्यकर्ता हमारी ताकत, हमेशा की हैं मेरी मदद : मेनका गाँधी


भाजपा कार्यकर्ता हमारी ताकत, हमेशा की हैं मेरी मदद : मेनका गाँधी


भाजपा कार्यकर्ता हमारी ताकत, हमेशा की हैं मेरी मदद : मेनका गाँधी


भाजपा कार्यकर्ता हमारी ताकत, हमेशा की हैं मेरी मदद : मेनका गाँधी


सुलतानपुर,03 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने चुनावी दौरे के तीसरे दिन ताबड़तोड़ दो दर्जन से अधिक सभा को संबोधित किया। श्रीमती गांधी ने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता हमारी ताकत है। हमेशा हमारी मदद की है।

श्रीमती गांधी ने कहा मुझे सुलतानपुर की सांसद होने पर गर्व महसूस होता है। सुलतानपुर मेरा परिवार है। मैंने 5 वर्षों में माहौल को बदला है। आज सुलतानपुर में एक आशा का माहौल बना है। 2019 में आई तो निराशा का माहौल था। तब मेरे ऊपर लोगों का विश्वास भी कम था। बड़े-बड़े लोग यहां आए और जीत कर चले गए। फिर जनता के बीच नहीं दिखाई पड़े। आज सुल्तानपुर की जनता को मालूम है कि किसी के साथ अन्याय हुआ तो मैं मदद के लिए हूं। पांच वर्षों में मैं हर 15 दिन में आती रही।

सांसद करौंदीकला में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता हमारी ताकत है।जिले के 1100 गांवों व पुरवों में मैं दो -दो बार जा चुकी हूं। कार्यकर्ता ने बीजेपी का झंडा हर जगह लहराया है।

यहां श्रीमती गांधी ने कहा आपका प्यार व अपनत्व देखकर मैं अभिभूत हूं। सुलतानपुर मेरा परिवार है।मैंने इसको संवारा व सजाया है। सुलतानपुर को मैंने सुरक्षा,विकास और ताकत दी है। मैंने कभी किसी की जाति और कौम नहीं पूछा। केवल तकलीफ पूछती हूं और फौरन मदद करती हूं। मैं भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस रखती हूं। श्रीमती गांधी ने सूरापुर, मुड़िला,अलीपुर बाजार,गिधौना,नरवारी बाजार, बछेड़िया, गोल्हनपारा,कैथी जलालपुर एवं बढ़ौली में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।

नुक्कड़ सभा गोसाईगंज से शुरू होकर महादेवपुर,उघड़पुर,बरौसा,मोतिगरपुर,पाण्डेबाबा,पारसपट्टी में हुआ।सांसद के बरवारीपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर विधायक राजेश गौतम, राजबाबू उपाध्याय सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया।पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़े बजाए,आतिशबाजी की और योगी मोदी के साथ मेनका गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए। बजरंग नगर व करनवल में क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया। शिव मन्दिर के सामने छावनिया दोस्तपुर,अखंडनगर एवं राहुलनगर में उमड़ी भीड़ ने अपनी सांसद का ऐतिहासिक स्वागत किया।

आज विभिन्न कार्यक्रमों में जिला महामंत्री घनश्याम चौहान,आनन्द द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख प्रात्येश सिंह बंटी,सर्वेश मिश्रा,राहुल शुक्ला,चन्दर प्रताप सिंह,श्रवण मिश्रा,डॉ वेद प्रकाश सिंह,राजेश सिंह, राजित राम,रमेश चन्द्र शर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द जायसवाल, आशुतोष सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story