जिलाध्यक्ष ने कल्पवासियों के साथ तम्बू में सुनी 'मन की बात'
--‘परीक्षा पे चर्चा’ में सवा दो करोड़ से अधिक विद्यार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
प्रयागराज, 28 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के लिए अब माघ मेले में भी भीड़ लगने लगी है। रविवार को माघ मेला आए भाजपा यमुनापार ज़िलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने 109वें संस्करण को नैनी के अरैल क्षेत्र में गंगातट पर कल्पवासियों संग एलईडी टीवी पर देखा और सुना। इस दौरान उन्होंने साधु- संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यमुनापार के सभी 1435 बूथों पर कार्यकर्ताओं ने मन की बात को सुना गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात में अयोध्या जन्मभूमि के भव्य-दिव्य मंदिर मे श्रीराम लला विराजमान की चर्चा हुई। साथ ही फर्स्ट टाइम वोटर्स से नाम जुड़वाने की अपील, रेडियो की ताकत के बदलाव, नेशनल वोटर्स डे, खेल, स्पर्धा, आस्था, संस्कृति, महापुरुषों आदि पर बातें की। साथ ही 29 जनवरी को सुबह 11 बजे ’परीक्षा पर चर्चा’ के 7वें संस्करण के माध्यम से प्रधानमंत्री अपने विचार रखेंगे। उन्होंने बताया कि इसमें सवा दो करोड़ से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है।
दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने शक्ति केंद्र संयोजक नारी बारी गिरीश कुमार चतुर्वेदी के प्रतिष्ठान पर युवाओं संग रेडियो पर मन की बात को सुनकर बैठक की । इस दौरान जिला संयोजक जय सिंह पटेल, जिला महामंत्री राजेश शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद पांडेय, जिला मंत्री प्रकाश शुक्ला, जिला कार्यालय मंत्री मनोज गुप्ता, जिला संयोजक आईटी सतीश विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा अरूण सिंह, युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष वृजेश पांडेय, किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी गिरीश कुमार चतुर्वेदी आदि के साथ जिला, मंडल, शक्ति केंद्र के बूथ के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर मन की बात को सुना।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।