कार्यकर्ताओं के बल पर चुनाव जीतेगी बीजेपी : केशव प्रसाद मौर्य
देवरिया, 22 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) कार्यकर्ताओं के बल पर लोकसभा चुनाव जीतेगी। यह बातें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विकास भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारियों की खैर नहीं, उनके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी। विकास की गंगा बह रही है। अपराधी माफिया जेल के सलाखों के पीछे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता के साथ जोड़ा जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ पात्र कृषकों तक पहुंचे, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित होना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति
/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।