मजबूत बूथ इकाई के आधार पर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी भाजपा: धर्मपाल सिंह
- मतदान के दिन पन्ना प्रमुखों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण, भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन ने प्रत्येक बूथ पर विजय का दिया मंत्र
वाराणसी, 29 मार्च (हि.स.)। पिंडरा विधानसभा के भाजपा बूथ अध्यक्षों के साथ शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बड़ागांव स्थित बलदेव पीजी कालेज में बैठक कर उन्हें बूथ विजय का मंत्र दिया। बैठक में सिटिंग प्लान के तहत बूथ केंद्रित कर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने अजगरा विधान सभा में पन्ना प्रमुखों की हरहुआ तिराहे के निकट एक कटरे में आयोजित बैठक को सम्बोधित किया।
बैठक में धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और भाजपा की मजबूत बूथ इकाइयां प्रदेश की सभी 80 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। धर्मपाल सिंह ने बूथ अध्यक्षों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का आह्वान किया है, कि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा को बूथ पर जितने वोट प्राप्त हुए थे, उससे प्रत्येक बूथ पर 370 अधिक वोट प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि बूथ की मजबूत संरचना ही भाजपा की मजबूती का आधार है। बूथ की मजबूती के लिए बूथ समितियों की नियमित बैठक तथा बैठक में बूथ समिति के सदस्यों का घर से भोजन लाकर आपस में मिलकर भोजन करने से परिवार के रूप में कार्य करने का संस्कार निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि बूथ के सभी मतदाताओं से नियमित संपर्क व संवाद तथा लाभार्थियों के साथ नियमित संपर्क प्रत्येक लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक है। भाजपा की रणनीति बूथ केंद्रित है। इसलिए भाजपा ने सिटिंग प्लान का नया प्रयोग किया है जिसमें प्रत्येक कुर्सी पर अंकित बूथ नंबर पर संबंधित बूथ के अध्यक्ष को बैठाकर पूरे वातावरण को तथा बूथ अध्यक्षों को बूथ से जोड़ने का प्रयास है।
उन्होंने कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई ने प्रदेश की सभी 80 सीटों को जीतने का जो लक्ष्य लिया है, वह लक्ष्य भाजपा की मजबूत बूथ समितियां प्राप्त करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता विचारधारा के लिए काम करता है और भाजपा की विचारधारा में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद है, जिसमे देश के आर्थिक, सामरिक उत्थान, जन जन की संपन्नता और सांस्कृतिक विकास समाहित है।
पन्ना प्रमुखों की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि मतदान के दिन मत डलवाने में पन्ना प्रमुखों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। सभी पन्ना प्रमुख अब से लेकर मतदान दिवस तक निरंतर मतदाताओं से सम्पर्क करते रहे। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन पन्ना प्रमुख का सबसे पहले काम अपना वोट डालना, फिर परिवार का वोट डलवाना और उसके बाद पन्ने पर अंकित 60 मतदाताओं का वोट दिलवाना है। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने की। बैठक का संचालन पवन सिंह ने, पन्ना प्रमुख की बैठक का संचालन जिला महामंत्री संजय सोनकर ने किया। वहीं, बूथ अध्यक्ष बैठक में धन्यवाद ज्ञापन एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने व पन्ना प्रमुखों की बैठक का धन्यवाद ज्ञापन अखंड प्रताप सिंह ने किया।
बैठक में वाराणसी जिला एवं महानगर के प्रभारी एमएलसी अरुण पाठक, पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, शोभनाथ यादव, अजय उदल पटेल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी आदि की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।