भाजपा शक्ति केंद्र स्तर पर चलायेगी वोटर चेतना अभियान
लखनऊ,18 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी नये मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए शक्ति केन्द्र स्तर पर अभियान चलायेगी। भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि वोटर चेतना अभियान के तहत अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने पर जोर दिया जायेगा। इसके अलावा सभी वार्डो पर वोट लिस्ट में नाम जुड़वाने के साथ संसोधन के लिए कैंप लगाए जायेंगे। वोटर चेतना महा अभियान के तहत 1 जनवरी 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो जाएगी उनका नाम वोटर सूची में जुड़वाने के लिए मोहल्लो में विशेष अभियान चलेगा ।
इसी के संदर्भ में 21 नवम्बर को महानगर स्तर पर बैठक, 23 नवम्बर को सभी विधानसभाओ में बैठक, 24 नवम्बर को शक्ति केंद्र पर बैठको का आयोजन किया जाएगा। बूथ स्तर से फार्म को तय समय पर जमा कर दिया जाए। लिस्ट में मतदाताओं के नाम में यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो सुधार करने का काम किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।