आयुष्मान सभा आयोजित करेगी भाजपा : सुभाष यदुवंश

लखनऊ,18 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने बताया कि 02 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में आयुष्मान सभा का आयोजन होगा। जिन गांवों या वार्ड में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बन जायेगा उसे आयुष्मान आदर्श गांव से सम्मानित किया जायेगा।
सुभाष यदुवंश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया की सबसे यशस्वी आयुष्मान भारत योजना दी है। आज तक और कोई राष्ट्राध्यक्ष ऐसी योजना नहीं ला सका है, जिसमें पांच लाख का बीमा एक परिवार को मिलता हो। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत युवा मोर्चा द्वारा आज प्रदेशभर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में नौजवानों ने रक्तदान किया है। इसके बाद 23 - 24 सितम्बर को प्रदेश के सभी सीएचसी, पीएचसी पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे।
राजधानी लखनऊ में युवा मोर्चा अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में केजीएमयू ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया। केजीएमयू पहुंचकर सुभाष यदुवंश ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को रक्तदान प्रमाण पत्र भेंट किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष कमलेश मिश्रा व महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी व प्रदेश प्रवासी के तौर पर प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा शिवेंद्र विक्रम शाही रहे। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा रक्तदान महादान है समाज के प्रत्येक वर्ग को जो अपने आप को स्वस्थ महसूस मानता हो उसे तीन माह में रक्तदान करना चाहिए।
युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया कि शिविर में कुल 120 कार्यकर्ताओ ने अपना रक्तदान किया व शिविर में मुख्य रूप से युवा मोर्चा महामंत्री अमित त्रिपाठी, अभिषेक गुप्ता, उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी, वैभव सिंह, आशीष मिश्रा एवं अन्य सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।