भाजपा 3 सितम्बर को आयोजित करेगी कानपुर बुंदेलखंड के सभी मोर्चों की कार्यशाला
—प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के बाद, प्रत्येक मंडल में 2 सितम्बर को सदस्यता ग्रहण करेंगे दो हजार कार्यकर्ता
कानपुर,30 अगस्त (हि.स.)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो सितम्बर को भारतीय जनता पार्टी की सदस्ता ग्रहण करने के बाद, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों के सभी 254 मंडलों में शुरू होगा सदस्यता अभियान। प्रत्येक मंडल में दो हजार भाजपा के कार्यकर्ता सदस्यता ग्रहण करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यालय में हुई बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।
उन्होंने कहा कि इसी दिन भारतीय जनता पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर सदस्यता ग्रहण का शुभारंभ करते हुए उसी बूथ पर सदस्यता ग्रहण करेंगे । बैठक में तय किया गया कि 3 सितंबर को भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी मोर्चों की कार्यशाला आयोजित होगी जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता सम्मिलित होंगे ।
प्रकाश पाल ने कहा कि भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के क्षेत्रीय संयोजक अनिल दीक्षित कानपुर उत्तर दक्षिण कानपुर देहात ग्रामीण कन्नौज फर्रुखाबाद की सदस्यता का काम देखेंगे वही क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू ललितपुर झांसी महानगर झांसी जिला जालौन औरैया इटावा का काम देखेंगे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनिल यादव फतेहपुर बांदा चित्रकूट हमीरपुर महोबा में सदस्यता अभियान को देखेंगे।
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि 4 सितंबर से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके कार्यकर्ता आम जनमानस को सदस्यता अभियान से जोड़ने का कार्य प्रारंभ कर देंगे । बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी क्षेत्रीय मंत्री पवन प्रताप सिंह अनिल दिक्षित पिछडा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश कुशवाहा अरुण पाल आलोक शुक्ला मोहित सोनकर पवन पांडे ऋषभ शुक्ला अमित परिहार अमित प्रजापति सहित सभी मॉनिटरिंग टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।