सौ वर्ष की आयु पूरी कर चुकीं महिलाओं को सम्मानित करेगी भाजपा : प्रकाश पाल

सौ वर्ष की आयु पूरी कर चुकीं महिलाओं को सम्मानित करेगी भाजपा : प्रकाश पाल
WhatsApp Channel Join Now
सौ वर्ष की आयु पूरी कर चुकीं महिलाओं को सम्मानित करेगी भाजपा : प्रकाश पाल


कानपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र अपने 17 संगठात्मक जिलों में सौ वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकीं वयोवृद्ध महिलाओं का सम्मान करेगी। यह जानकारी रविवार को भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने दी।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने रविवार को पार्टी कार्यालय पर क्षेत्रीय पदाधिकारियों की एक बैठक की। उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा जिलों में प्रत्येक बूथ पर घर-घर सम्पर्क करेंगे। वयोवृद्ध माताओं की सूची तैयार करेंगी। फिर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी जनप्रतिनिधि उनके घर जाकर सम्मानित करेंगे। पाल ने कहा कि युवा मोर्चा व महिला मोर्चा सभी 20788 बूथों पर नव मतदाताओं से सम्पर्क अभियान चला कर सूचीबद्ध करेंगे। 24 जनवरी को सभी 17 जिलों में नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि कल आठ जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 12 बजे विकसित भारत अभियान के तहत लाभार्थियों को सम्बोधित करेंगे। इस लाइव सम्बोधन को पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि व पार्टी कार्यकर्ता पीएम मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के समक्ष पहुंच कर सुनेंगे। इसके साथ-साथ बैठक में तय किया गया कि क्षेत्र के सभी 20788 बूथों का सत्यापन 10 जनवरी तक पूर्ण करना है। प्रतिदिन की रिपोर्ट क्षेत्र व प्रदेश को अवगत करानी है। इस दौरान क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, पवन प्रताप सिंह, सुनील तिवारी, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री राजेश भदौरिया, जय प्रकाश कुशवाहा, अनिल दीक्षित, संदीप ठाकुर सहित सभी क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टीम के सदस्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story