संविधान गौरव अभियान के तहत बीजेपी करेगी विपक्ष का पर्दाफाश

WhatsApp Channel Join Now
संविधान गौरव अभियान के तहत बीजेपी करेगी विपक्ष का पर्दाफाश


कानपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। दलितों को साधने और उन्हें पार्टी से जोड़ने के लिए भाजपा सरकार विपक्ष की खामियों को उजागर करने के लिए 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान के जरिये दलितों के बीच जाकर मौजूदा सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों को गिनाने का काम करेगी। जिसे लेकर मंगलवार को कार्यशाला के जरिये कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गयीं।

संविधान के रचयिता डॉ. भीम राव आम्बेडकर को लेकर इन दिनाें देश भर के सियासी गलियारों में काफी चर्चा है। जिसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी कई बार आमने-सामने भी आ चुकी है। अब भारतीय जनता पार्टी ने ट्रम्प कार्ड खेलते हुए संविधान के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विपक्ष को मुंह तोड़ जवाब देने जा रही है। इसकाे लेकर मंगलवार को नौबस्ता स्थित भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में संविधान गौरव अभियान कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा उत्तर प्रदेश के महामंत्री अनूप गुप्ता मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत 11 जनवरी से 25 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी और इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। जिसके अंतर्गत आठ और नौ जनवरी को उत्तर एवं दक्षिण जिलों के 27 मंडलों की कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता जन चौपाल लगाकर, नगर की गलियों और बस्तियों में जाकर जनता के बीच कांग्रेस द्वारा फैलाए गए झूठे नैरेटिव का पर्दाफाश करेंगे।

कार्यशाला में विधायक नीलिमा कटियार, महिला आयाेग की सदस्य पूनम द्विवेदी, रघुनंदन भदौरिया, ब्लॉक प्रमुख विजय रत्ना सिंह, अनूप अवस्थी, प्रशांत पाल आदि उपस्थित थे

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story