हर घर तिरंगा अभियान को हर घर से जोड़ेगी भाजपा : मीना चौबे
सुल्तानपुर, 7 अगस्त (हि.स.)।
स्वतन्त्रता दिवस पर भाजपा हर घ तिरंगा अभियान चलायेंगी।इसी कड़ी में 11 से 15 अगस्त तक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। हर घर तिरंगा अभियान की रुपरेखा तैयार करने के लिए बुधवार को भाजपा कार्यालय पर कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने कहा पार्टी हर घर तिरंगा अभियान को हर घर से जोड़ेगी।
उन्होंने जिलेभर से आए पदाधिकारियों को हर घर तिरंगा अभियान के लिए तिथिवार कार्यक्रम की रुपरेखा बताते हुए हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए अभी से जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता जन-जन से संपर्क कर हर घर व दुकानों पर तिरंगा फहराने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि 11 अगस्त को युवा मोर्चा के नेतृत्व में प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।12 से 14 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आसपास स्वच्छता व माल्यार्पण का कार्यक्रम चलाया जाएगा।14अगस्त को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस, प्रदर्शनी व संगोष्ठी आयोजित होगी।15 अगस्त को पार्टी के पदाधिकारी जगह-जगह सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
संचालन जिला महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक संदीप सिंह ने किया।
इस मौके पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, आनन्द द्विवेदी, सुनील वर्मा,धर्मेन्द्र कुमार, बबिता तिवारी, डॉ प्रीति प्रकाश, एलके दूबे, प्रदीप शुक्ला, आशीष सिंह रानू, राजेश सिंह, नरेंद्र सिंह, चन्दन नारायन सिंह, रेखा निषाद,अरुण जायसवाल, सुमन राव कोरी, रुपेश सिंह,वीरेंद्र भार्गव,डॉ संतोष सिंह,डॉ वीपी सिंह, इन्द्रदेव मिश्रा, रामेंद्र प्रताप सिंह, अखिलेश जायसवाल, डावर खां,धर्मेन्द्र द्विवेदी,अयोध्या प्रसाद वर्मा,आकाश जायसवाल आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।