टिफिन बैठक कर मतदाताओं से दिली रिश्ते जोड़ेगी भाजपा

टिफिन बैठक कर मतदाताओं से दिली रिश्ते जोड़ेगी भाजपा
WhatsApp Channel Join Now
टिफिन बैठक कर मतदाताओं से दिली रिश्ते जोड़ेगी भाजपा


कानपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती को कई वर्षो से भाजपा समरसता दिवस के रुप में मनाती आ रही है। इस बार उनकी जयंती पर भाजपा दलितों के बीच टिफिन बैठकें कर उनसे दिली रिश्ता जोड़ेगी। पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि अपना-अपना टिफिन लेकर दलितों के बीच बैठकर एक साथ भोजन करेंगे। यह बातें शनिवार को जिलाध्यक्ष दक्षिण शिवराम सिंह ने कही।

अंबेडकर जयंती के अवसर पर दलित बस्तियों में टिफिन बैठकों के माध्यम से भाजपा लोकसभा चुनाव से पूर्व दलित वर्ग के मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाने का प्रयासरत है। पार्टी कार्यकर्ता अपने अपने बूथों,बस्तियों में लगी डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, मिष्ठान वितरण के उपरांत बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों के साथ बैठकें करेंगे। इन बैठकों में मंत्री, महापौर, विधायक, विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, पार्षद के अलावा प्रदेश, क्षेत्र, जिला, मण्डल पदाधिकारी सहित शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ कमेटी, पन्ना प्रमुख अपने घरों से अपना भोजन टिफिन लेकर अपने आवंटित बूथों की बैठकों में पहुंचेंगे। बूथ पर सभी अपना अपना टिफिन खोलकर खायेंगे। पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क और संवाद करेंगे और उन्हें पीएम मोदी की उपलब्धियां के बारे में बताएंगे।

पार्टी प्रत्येक शक्ति केंद्र स्तर पर नुक्कड़ सभाएं करेगी। नुक्कड़ सभाओं में पार्टी के 50 पदाधिकारियों एवं नेताओं को वक्ता के रूप में भेजा जाएगा। नुक्कड़ सभा में यही वक्ता पीएम मोदी की उपलब्धियों का बखान करेंगे।

दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कहा कि टिफिन बैठक में एक साथ भोजन कर समरसता का संदेश देना है। एक साथ भोजन करने से पारस्परिक सद्भाव,आपसी समन्वय और सहयोग की भावना जागृत होती है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित वर्ग के कार्यकर्ताओ द्वारा दलित वर्ग के शिक्षाविद, उद्यमी, वकील, व्यापारी,डॉक्टर, इंजीनियर,प्रोफेसर, समाजसेवी एवं कलाकारों को उनके घरों पर सम्मानित किया जाएगा।

बैठकों में डॉ अंबेडकर के द्वारा दलित समाज उत्थान के विचारों एवं किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी जाएगी। मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि दक्षिण जिले में 1142 बूथों पर टिफिन बैठकें होंगी। 20 से 27 अप्रैल के बीच सभी 169 शक्ति केंद्रों पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जाएगी।

इस दौरान क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी,डा.वीना आर्य पटेल,प्रबोध मिश्रा,राम बहादुर यादव, राजन चौहान, के के सचान, संजय कटियार, अर्चना आर्या, गणेश शुक्ला, अर्जुन बेरिया, अनिल त्रिपाठी, वीरेंद्र दिवाकर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story