21 जून को हर मंडलों में योग दिवस मनाएगी भाजपा
देवरिया,17 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में सोमवार को एक बैठक हुई, जिसमें 21 जून को हर मंडलों में योग दिवस मनाने को निर्णय लिया गया।
जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले 15 जून से चलने वाले दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन 21 जून को योग दिवस के अवसर पर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में योग का बहुत ही महत्व है,योग से शारीरिक और मानसिक ऊर्जा प्राप्त होती है। आज के आधुनिक परिवेश में हर व्यक्ति को प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के छह राष्ट्रीय कार्यक्रमों में से एक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस आगामी 23 जून को जिले के हर बूथों पर मनाया जाएगा। बैठक में दोनों कार्यक्रमों की तैयारी के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में जिला महामंत्री प्रमोद शाही,रविंद्र कौशल,मंडल मंत्री अरविंद पांडे,मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी,राहुल सिंह,यशवंत शाही उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।