भाजपा 21 जून से छह जुलाई तक करेगी विविध कार्यक्रम
मीरजापुर, 17 जून (हि.स.)। भाजपा जिला कार्यालय बरौधा कचार के सभागार में सोमवार को जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में आगामी 21जून से छह जुलाई तक होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रयागराज रणविजय सिंह कुशवाहा रहे।
मुख्य अतिथि ने आगामी संगठनात्मक कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे भाजपा कार्यकर्ता अपने बूथों पर योग करके मनाएंगे। साथ में 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
23 जून से छह जुलाई तक प्रत्येक बूथ पर पौधरोपण का कार्यक्रम पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की ओर से किया जाएगा। 25 जून को काला दिवस, 30 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात, छह जुलाई को पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन मनाया जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी मंडल अध्यक्ष अपने मंडल के प्रत्येक बूथों पर संगठन की ओर से जो भी कार्यक्रम होना है, उसे शतप्रतिशत कराने की योजना बनाएं और पूर्ण करें। संचालन कार्यक्रम संयोजक एवं जिला महामंत्री दिनेश वर्मा ने किया।
इस दौरान पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, डीसीबी चेयरमैन मीरजापुर–सोनभद्र जगदीश सिंह पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्याम सुन्दर केसरी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अहरौरा ओम प्रकाश केसरी, डीसीएफ चेयरमैन विजय कुमार वर्मा, पूर्व विधायक मझवां सुचिस्मिता मौर्या, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।