अटल जी के जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप मनाएगी भाजपा

अटल जी के जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप मनाएगी भाजपा
WhatsApp Channel Join Now
अटल जी के जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप मनाएगी भाजपा


कानपुर, 22 दिसम्बर (हि.स.)। भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 25 दिसम्बर को जन्म जयंती को भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों के 20788 बूथों पर सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी। यह जानकारी शुक्रवार को क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने दी।

उन्होंने बताया कि उक्त निर्णय भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल की अध्यक्षता में क्षेत्रीय कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रकाश पाल ने कहा कि 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस व 26 दिसम्बर को गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह की स्मृति में पार्टी सभी जिलों में वीर बालक दिवस के रूप में मनाएगी।

इसमें संगोष्ठी के साथ ही डॉक्युमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। कार्यक्रम के लिए संयोजक बना दिए गए हैं। पाल ने बैठक में यह भी कहा कि 25 दिसम्बर को सभी जिलों में बूथ पर सुशासन दिवस के अतिरिक्त सभी जिला केंद्रों में संगोष्ठी की जाएगी। गोष्ठियों में सरकार के मंत्री व प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे। सरकार के सभी प्रभारी मंत्री भी अपने-अपने प्रभार जिलों में रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से अनिता गुप्ता, पूनम द्विवेदी, पवन प्रताप सिंह, सुनील तिवारी, अनूप अवस्थी, जय प्रकाश कुशवाहा, अनिल दीक्षित, पुष्पा तिवारी, अनूप तिवारी, संदीप ठाकुर, विकास दुबे, आलोक शुक्ला, पवन पांडेय सहित क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story