भाजपा 2-3 दिसम्बर को 17 जिलों में चलाएगी वोटर चेतना महाअभियान
कानपुर, 01 दिसम्बर(हि.स.)। वोटर चेतना अभियान के अंतिम चरण में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)2-3 दिसम्बर को कानपुर क्षेत्र के सभी 17 जिलों में मतदाता सूची के साथ घर-घर सम्पर्क करेगी। उक्त बात शुक्रवार को क्षेत्रीय मुख्यालय नौबस्ता मे भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने एक बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि 10 लोकसभा 52 विधानसभा के 20788 बूथों पर यह अभियान दो दिन चलेगा, जिसमें पार्टी के सांसद, विधायक, विधानपरिषद सदस्य,जिला पंचायत अध्यक्ष,ब्लॉक प्रमुख प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्र पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं मंडल बूथ तक के पदाधिकारी अपनी सहभागिता करेंगे और मतदाता सूची लेकर घर—घर सम्पर्क करेंगे। इस अभियान के दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक एवं युवतियों को मतदाता बनाने के लिए फार्म भरवायेंगे। बाद में इसे बीएलओ को पोलिंग सेंटर पर जाकर जमा करेंगे।
श्री पाल ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में आपके बूथ का कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित न रहे, यह आपकी जिम्मेदारी है और आपका राजनैतिक कार्यकर्ता होने के नाते धर्म भी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रातः 9 बजे से क्षेत्रीय मुख्यालय में 10 सदस्यीय मॉनिटरिंग टीम के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे और मतदाता बनने में आ रही किसी भी समस्या को तत्काल अवगत कराएं।
बैठक में मुख्य रूप से अनिता गुप्ता, पूनम द्विवेदी, सुनील तिवारी,अनूप अवस्थी,आलोक शुक्ला, ऋषभ शुक्ला आशीष शिवहरे आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।