व्यापारियाें के धरने में पहुंचे विधायक, मुख्यमंत्री से मिलने की रखी बात
फतेहपुर, 29 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियाें के उत्पीड़न के विरोध में लालूगंज बाजार में चल रहे धरने में विधायक राजेंद्र पटेल पहुंचे। विधायक ने व्यापारियाें के हित में अपनी बाताें काे रखा। इस अवसर पर व्यापारियाें ने उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करा न्याय दिलाये जाने की मांग की।
व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सभी दुकानदारों से जबरन नये-नये हथकंडे अपना कर वसूली की जाती है। स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित जीएसटी, ईडी, जलकर, बिजली विभाग व खाद्य विभाग में फर्जी शिकायतों के आधार पर व्यापारियों के यहां छापेमारी करायी जाती है।
विधायक राजेंद्र पटेल ने ज्ञापन लेने के बाद धरने को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। शीघ्र ही व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल को साथ ले जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर सारे प्रकरण को अवगत कराया जाएगा। विधायक ने फोन पर जिलाधिकारी से वार्ता कर मामले की जांच कराने को कहा।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।