प्रधानमंत्री मोदी को वाराणसी से पुनः प्रत्याशी बनाये जाने पर भाजपा ने निकाली बाइक रैली
वाराणसी,09 मार्च (हि.स.)। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार प्रत्याशी बनाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार शाम पहली बार काशी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के जंसा चौराहे से बाइक रैली निकाली।
वरिष्ठ कार्यकर्ता पंकज सिंह के नेतृत्व में निकली बाइक रैली को पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री एवं लोकसभा प्रभारी सतीश चंद्र द्विवेदी ,एमएलसी एवं स्थानीय भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने हम हैं मोदी के परिवार का स्लोगन लिखी तख्तियां को लहराते हुए भारत माता की जय का गगनभेदी नारा लगाया। रैली हरसोस, भैरवतालाब, कचनार होते हुए राजातालाब चौराहे पर पहुंच कर विराम ली।
रैली में पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह , डॉक्टर बंसराज पटेल, प्रवीण सिंह गौतम , आलोक ,अरविंद, अजय विश्वकर्मा, पंकज सिंह,जितेंद्र सिंह चन्दर,केशव पटेल आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।