किसानों को साधने के लिए भाजपा करेगी वृहद किसान सम्मेलन का आयोजन

किसानों को साधने के लिए भाजपा करेगी वृहद किसान सम्मेलन का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
किसानों को साधने के लिए भाजपा करेगी वृहद किसान सम्मेलन का आयोजन


प्रयागराज, 29 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों पर जीतने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को साधने के लिए किसानों का भी समर्थन लिया जा रहा है। इसके लिए दस सदस्यीय किसान योद्धाओं के टीम का गठन किया गया है और वृहद किसान सम्मेलन का आयोजन भी किया जायेगा।

जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने किसान मतदाताओं को साधने के लिए बूथ स्तर पर 10 सदस्यीय किसान योद्धाओं की टीम का गठन किया है। फूलपुर संसदीय क्षेत्र में 20,680 और इलाहाबाद लोकसभा में 18,130 किसान योद्धा खेत खलिहान ग्राम परिक्रमा जनसम्पर्क अभियान के तहत किसान मतदाता के घर-घर पहुंच कर किसानों के हित में सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बता रहे हैं।

राजेश केसरवानी ने बताया कि दोनों लोकसभा के भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के उपरांत दोनों संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में किसान चौपाल एवं लोकसभा स्तर पर एक वृहद किसान सम्मेलन के माध्यम से अन्न दाताओं को साधने की तैयारी भारतीय जनता पार्टी ने कर रखी है। किसान सम्मेलन और किसान चौपाल के माध्यम से भाजपा ने अपने आगामी लोकसभा चुनाव के अंतर्गत भाजपा द्वारा जारी किए गए अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों के लाभ को लेकर किए गए वायदों पर ध्यान आकृष्ट कराएंगे और तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story