भाजपा मनाएगी 25 जून को काला दिवस
-लोकतंत्र सेनानियों को किया जाएगा सम्मानित
प्रयागराज, 24 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी सिविल लाइन स्थित कार्यालय में 25 जून की शाम 5ः30 बजे भारतीय लोकतंत्र और राजनीति की सबसे दुखद और काले अध्याय 25 जून 1975 को आपातकाल दिवस के 50वें वर्षगांठ को काला दिवस के रूप में मनाएगी और संगोष्ठी का आयोजन करेगी।
यह जानकारी जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी दी। उन्होंने बताया कि आपातकाल के दौरान जिन लोगों ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल के दौरान दी गई यातनाओं को सहा है, ऐसे लोकतंत्र सेनानियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र ‘दयालु गुरु’ सम्मानित करेंगे और पार्टी द्वारा निर्धारित चल रहे कार्यक्रम एक वृक्ष मां के नाम पौधरोपण अभियान के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ताओं को पौधा वितरण किया जाएगा।
भाजपा मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ रहेंगे और अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र करेंगे। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि इमरजेंसी भारतीय लोकतंत्र में एक काला अध्याय है। इसके विरोध में जो भी उस दौरान सामने आया उसे जेल में डाल दिया गया, उसके साथ जुल्म भी किया गया। भाजपा ऐसे लगभग दर्जन भर मीसा बंदियों को सम्मानित करेगी और जनता को बताएगी कि संविधान की दुहाई देने वाली कांग्रेस ने किस तरह 25 जून 1975 को संविधान की हत्या की।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।