मतगणना के पूर्व एग्जिट पोल के नतीजे को लेकर भाजपा समर्थक उत्साहित
वाराणसी, 03 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में मतगणना के पूर्व एग्जिट पोल के नतीजे को लेकर ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्ष के पैरोकार डाॅ. सोहनलाल आर्य गदगद हैं। तीसरी बार केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने के लिए डॉ. सोहनलाल ने सोमवार को दारानगर स्थित महामृत्युंजय मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक किया।
रूद्राभिषेक के बाद डाॅ. सोहनलाल ने कहा कि तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा है। उन्होंने कहा कि इस बार 400 पार का लक्ष्य पूरा हो, इसलिए महामृत्युंजय मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया। भाजपा गठबंधन 400 पार का लक्ष्य पूरा करती है तो काशी, मथुरा और पीओके का उद्धार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में वक्फ बोर्ड समाप्त हो जाएगा। देश के 29 राज्यों में अल्पसंख्यक आयोग के साथ धर्म स्थल विधेय़क भी समाप्त हो जाएगा। आर्य ने बताया कि काशी और मथुरा हमें मिल जाए। यदि मुस्लिम पक्ष इसे हमें नहीं लौटाता है तो हम अपने 30 हजार ध्वंस आराध्य स्थलों को वापस पाने के लिए कटिबद्ध हो जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।