लखनऊ में पर्ची वितरण मॉनिटरिंग टीम ने शुरु की बैठक
लखनऊ, 08 मई(हि.स.)। लखनऊ में वार्ड स्तर से मंडल स्तर तक घर-घर मतदाता पर्ची पहुंचाने के लिए भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता लगाये गये हैं। कुछ स्थानों पर पर्ची वितरण आरम्भ हो गया है और कुछेक क्षेत्रों में कार्यकर्ता अभी निकल रहे हैं। इसके साथ ही पर्ची वितरण मॉनिटरिंग टीम ने बैठक शुरु कर दी है।
भाजपा अपने मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए पर्ची वितरण करा रही है। पर्ची वितरण में जुटे कार्यकर्ताओं की बुधवार को हलवासिया कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में महानगर अध्यक्ष आनन्द, चुनाव संयोजक (लखनऊ) मुकेश शर्मा और सह संयोजक पुष्कर शुक्ला ने कहा कि वर्तमान समय में भाजपा के प्रत्याशी राजनाथ सिंह के पक्ष में चुनावी माहौल बना हुआ है। ऐसे में हमारे मतदाता घर से निकले और बूथ पर पहुंचकर मतदान कर सके, इसके लिए उन्हें समय से पर्ची पहुंचानी आवश्यक है।
लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैण्ट विधानसभा क्षेत्रों में खोले गये लोकसभा चुनाव कार्यालयों पर पर्चियां पहुंचायी जा रही है। जहां आसानी से विधानसभा अनुसार पर्ची वितरण हो सके। इसमें लगाये गये अनुभवी कार्यकर्ताओं को वार्ड स्तर के कार्यकर्ता का सहयोग कर पर्ची वितरण कराने को कहा गया है।
लोकसभा चुनाव कार्यालय पर पर्ची वितरण मॉनिटरिंग टीम की बैठक में वितरण की भूमिका बनाते हुए मुख्य रुप से रामवतार कन्नौजिया, विजय भुर्जी, घनश्याम अग्रवाल, चेतन बिष्ट, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मिकी सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें। इस दौरान शक्ति केन्द्र प्रमुखों की भूमिका की भी चर्चा हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।