वाराणसी में भाजपा ने हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी शुरू की

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी में भाजपा ने हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी शुरू की


वाराणसी, 07 अगस्त (हि.स.)। 'हर घर तिरंगा अभियान' को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को पार्टी के रोहनिया केशरीपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में अभियान को लेकर जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में वाराणसी जिला प्रभारी अरुण पाठक व जिला अध्यक्ष/एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने तैयारियों की जानकारी ली। प्रभारी ने जिला पदाधिकारी, सभी मोर्चा के अध्यक्ष व महामंत्री, मंडल अध्यक्ष व अभियान संयोजक व सह संयोजक को दिशा निर्देश दिया।

बैठक में जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि आजादी के जश्न को पर्व की तरह मनाते हुए हर घर पर तिरंगा झंडा लहराने तथा स्वतंत्रता सेनानियों तथा बलिदानियों के चित्र पर माल्यार्पण करने के लिए लोगों को जागरूक करें। लोगों को अपने घर के आस पास साफ सफाई करने के लिए प्रेरित करें।

बैठक में अभियान के संयोजक संजय सोनकर, सह संयोजक फौजदार शर्मा, दिनेश मौर्य,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ने भी तैयारियों की जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story