सेवा पखवाड़ा के तहत ब्रजेश पाठक ने की अम्बेडकर प्रतिमा की सफाई

WhatsApp Channel Join Now
सेवा पखवाड़ा के तहत ब्रजेश पाठक ने की अम्बेडकर प्रतिमा की सफाई


सेवा पखवाड़ा के तहत ब्रजेश पाठक ने की अम्बेडकर प्रतिमा की सफाई


लखनऊ, 17 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार को डालीगंज बाजार में स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सेवा पखवाड़े का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संजय राय, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी व कार्यकर्ता-गण उपस्थित रहे। 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक प्रदेशभर में चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भाजपा के सेवा पखवाड़ा के तहत चारबाग स्थित भारतरत्न डॉ० भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा की साफ—सफाई की और आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया।। ब्रजेश पाठक ने कहा कि नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा में भाग लें और स्वच्छता अभियान चलाकर अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाये।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मानस बाहरी, मण्डल महामंत्री दिलीप गुप्ता, नगर मंत्री योगेंद्र पटेल, पार्षद चरनजीत राजीव गाँधी, पार्षद पम्मी तिवारी विनायक पांडेय, अजय मिश्रा एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story