सीएम योगी का संदेश पूरे देश में गूंजेगा : राजेंद्र मिश्रा
-सपा, बसपा, कांग्रेस ने अनुसूचित समाज के साथ सिर्फ छलावा किया : राजेंद्र मिश्रा
प्रयागराज, 22 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा सरकार डॉ भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा कर रही है। 30 अक्टूबर को होने वाले काशी क्षेत्र की अनुसूचित समाज के महासम्मेलन को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब सम्बोधित करेंगे तो उसकी गूंज पूरे देश में सुनाई पड़ेगी।
यह बातें भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा द्वारा आगामी होने वाले अनुसूचित जाति के महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए शहर दक्षिणी के कीडगंज स्थित एक स्कूल में तैयारी बैठक में कही। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता एवं अनुसूचित समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने अभी तक अनुसूचित समाज के लोगों के साथ सिर्फ छलावा किया है। उन्हें अपना वोट बैंक बनाकर अपना हित साधते रहे। लेकिन भाजपा सरकार उन्हें राजनीति के क्षेत्र में समुचित भागीदारी दे रही है।
इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि हमारी सरकार 135 योजनाओं के माध्यम से अनुसूचित समाज के गरीबों के जीवन में समृद्धि ला रही है और उनके जीवन में छाई गरीबी का उन्मूलन कर रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शहर पश्चिम की बैठक अपने आवास राजापुर में करते हुए कहा कि अनुसूचित समाज हित के लिए केंद्र की मोदी यूपी प्रदेश की योगी सरकार समर्पित होकर कार्य कर रही है।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि 30 अक्टूबर को मेवा लाल इंटर कॉलेज सोंराव में होने वाली काशी क्षेत्र की अनुसूचित जाति सम्मेलन में महानगर के सभी विधानसभा से सम्मेलन में ले जाने की रणनीति तैयार की गई । इसके लिए सभी अनुसूचित समाज की बस्तियों में जाकर उन्हें आमंत्रित किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता सम्मेलन के संयोजक एवं महामंत्री रमेश पासी ने संचालन सम्मेलन के सहसंयोजक श्याम चंद्र हेला ने किया।
बैठक में नरेश कुंद्रा, सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य छाया देवी, अनिल, विवेक, प्रमोद, गिरिजेश, पार्षद तारा देवी, अजय हेला, नटवरलाल भारतीय, सावन जोगी, अपूर्व चंद्रा, पवन गोविंद, शेष कुमार, आनंद कुमार भारतीय, रितेश त्यागी, विनोद सोनकर, दीपचंद, विनोद वाल्मीकि, ज्ञानी बाबू सोनकर, गौरव गुप्ता, मनोज मिश्रा, अजय अग्रहरि, दिनेश विश्वकर्मा एवं अनुसूचित समाज के लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

