उपचुनाव में भाजपा का प्रदेश से सफाया तय - महबूब अली

WhatsApp Channel Join Now
उपचुनाव में भाजपा का प्रदेश से सफाया तय - महबूब अली


बिजनौर, 29 सितम्बर (हि.स.)। चांदपुर रोड स्थित बैंकट हाल में समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली ने रविवार काे कहा कि भाजपा सरकार संविधान आरक्षण विरोधी है, जबकि पीडीए समाजवादी पार्टी का रिस्ता सैद्धांतिक है। संविधान, सिद्धांत शब्द सपा में है। प्रदेश में क़ानून नाम कि कोई चीज नहीं है। बहन बेटीया सुरक्षित नहीं है। आने वाले उपचुनाव में भाजपा का प्रदेश से सफाया तय है।

पूर्व मन्त्री ने कहा कि बिजनौर के ग्राम खारी में कारी सेफुरहमान के शव को कब्र से निकाल सर काटकर ले जाने के मामले में मजिस्ट्रियल जांच होनी चाहिए तथा 15 दिन में जांच पूरी हो। कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने तथा संचालन डॉ रहमान ने किया। कार्यक्रम में सपा विधायक स्वामी ओमवेश, मनोज पारस, मनोज कुमार, डॉ रमेश तोमर, अनिल यादव, प्रभा चौधरी, कमरुल इस्लाम, डॉ दिलशाद, आयशा सिद्दीकी, माे.मेराज आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story