भूपेंद्र चौधरी की राहुल गांधी को नसीहत, कहा- लाहौर से शुरू करें यात्रा, गठबंधन को बताया स्वार्थी

भूपेंद्र चौधरी की राहुल गांधी को नसीहत, कहा- लाहौर से शुरू करें यात्रा, गठबंधन को बताया स्वार्थी
WhatsApp Channel Join Now
भूपेंद्र चौधरी की राहुल गांधी को नसीहत, कहा- लाहौर से शुरू करें यात्रा, गठबंधन को बताया स्वार्थी


बरेली, 18 नवंबर (हिं.स.)। बरेली के सर्किट हाउस पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन के नेता तात्कालिक विषयों से जनता का ध्यान हटाने के लिए और लाइम लाइट में बने रहने के लिए गठबंधन का प्रलाप अलापते हैं। ये स्वार्थी लोग हैं, इनका कोई वैचारिक मेल नहीं है, ये बेमेल गठबंधन की बात करते हैं, देश की जनता सब जानती है। उन्होंने कहा कि देश की जनता का गठबंधन मोदी के साथ है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सवाल किया कि भारत जोड़ो यात्रा का मतलब क्या है, भारत अखंड है, भारत कन्याकुमारी से श्रीनगर तक, गुजरात से मणिपुर तक है। भारत एक मजबूत राष्ट्र के रूप में देश के सामने है। जो भी बटवारा हुआ है, देश का विभाजन हुआ है वो कांग्रेस के समय में हुआ है। राहुल गांधी अगर उस बटबारे से चिंतित है तो उन्हें यात्रा काबुल, लाहौर, कराची या इस्लामाबाद से शुरू करनी चाहिए।

सर्किट हाउस में प्रदेश अध्यक्ष के साथ सांसद संतोष गंगवार और वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story