भाजपा का सेवा पखवाड़ा : मंडलीय व जिला चिकित्सालय लगा ‘हेल्थ कैंप’

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा का सेवा पखवाड़ा : मंडलीय व जिला चिकित्सालय लगा ‘हेल्थ कैंप’


भाजपा का सेवा पखवाड़ा : मंडलीय व जिला चिकित्सालय लगा ‘हेल्थ कैंप’


—एसएसपीजी चिकित्सालय परिसर में विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने शिविर का किया शुभारंभ

—डीडीयू चिकित्सालय में राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने 42 बेड के पीडियाट्रिक वार्ड का किया शुभारंभ

वाराणसी, 23 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा में सोमवार को मंडलीय व जिला चिकित्सालय समेत सभी ग्रामीण व शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। आयुष्मान भारत योजना के छह वर्ष पूर्ण होने पर सभी चिकित्सा इकाइयों में आयोजित शिविर में टीबी मुक्त भारत निक्षय दिवस, नियमित टीकाकारण समेत विभिन्न स्टाल लगाए गए। साथ ही ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ मनाते हुए चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई रखने का संदेश दिया गया। टीबी मरीजों को पोषण पोटली भी प्रदान की गई।

उत्तरी विधानसभा के पाण्डेयपुर स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने किया। इस दौरान उन्होंने सभी स्टालों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से मुलाक़ात कर उन्हें समस्त चिकित्सीय व स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री ने 42 शैय्या युक्त डेडिकेटेड पीडियाट्रिक यूनिट का फीता काट कर शुभारंभ किया। इसी क्रम में शहर दक्षिणी विधानसभा के कबीरचौरा स्थित श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने किया। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना समेत समस्त स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बेनिया शहरी पीएचसी पर प्रसव केंद्र को पुनः शुरू होने के लिए विभाग को सराहा। कोनिया और जैतपुरा शहरी पीएचसी में जननी सुरक्षा योजना वार्ड बनाने का आश्वासन दिया। राजघाट अर्बन पीएचसी के निर्माणधीन भवन का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए और इसका संचालन शुरू किया जाए। उन्होंने स्वयं लोगों के राशन कार्ड और आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की जानकारी ली।

इसी कड़ी में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सीएमओ डॉ संदीप चौधरी की उपस्थिती में भेलूपुर स्थित स्वामी विवेकानंद मेमोरियल राजकीय चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। सीएमओ डॉ संदीप चौधरी के अनुसार सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल शिविर में 8478 लोगों का पंजीकरण हुआ। 8289 लोगों को उपचार व परामर्श दिया। 166 पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। नगर के राजकीय चिकित्सालयों में कुल 4260 लोगों का पंजीकरण हुआ। 4220 लोगों को उपचार व परामर्श दिया। 65 पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। ब्लॉक स्तरीय सीएचसी पीएचसी पर 4218 लोगों का पंजीकरण हुआ। 4069 लोगों को उपचार व परामर्श दिया। 101 पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

इस मौके पर एसआईसी डॉ एसपी सिंह, सीएमएस डॉ दिग्विजय सिंह, अधीक्षक डॉ क्षितिज तिवारी, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, उपाध्यक्ष मधुकर चित्रांश समेत अन्य चिकित्सा अधिकारी, अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। उधर,ब्लॉक स्तर पर सीएचसी मिसिरपुर काशी विद्यापीठ पर एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा व अपना दल के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, पीएचसी बडागांव व पिंडरा पर विधायक डॉ अवधेश सिंह, सीएचसी नरपतपुर (चिरईगांव) पर शिवपुर विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह, सीएचसी चोलापुर पर अजगरा विधायक प्रतिनिधि गौरव सिंह, सीएचसी अराजीलाइन पर सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि एवं पीएचसी हरहुआ पर पूर्व सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने शिविर का शुभारंभ किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story