भाजपा का संकल्प पत्र विकसित भारत की ओर लंबी छलांग लगाने वाला संकल्प पत्रः घनश्याम पटेल
आजमगढ, 15 अप्रैल (हि. स)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी संकल्प पत्र के सम्बन्ध में भाजपा जिला कार्यालय पर सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा घनश्याम पटेल ने कहा कि पूरे देश ने इस बात को माना है कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी के पूरा होने की गारंटी । भाजपा जो कहती है उसे तो पूरा करती ही है और जो नहीं भी कहती है लेकिन जनता के हित में यदि वह जरूरी होता है तो उसे भी पूरा करके दिखाती है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेश किए जाने वाला संकल्प पत्र विकसित भारत की ओर लम्बी छलांग लगाने वाला है। आज देश की जनता को विश्वास है कि यदि मोदी की गारंटी है तो यह पूरा होकर रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 और 2019 में प्राप्त पूर्ण बहुमत को गांव, गरीब, वंचित, दलित, महिला, युवाओं और किसान को समर्पित किया। उनके शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण- क्षण राष्ट्र के विकास और गरीब कल्याण के लिए समर्पित है।
संकल्प पत्र में भाजपा ने समान नागरिक संहिता बनाने के लिए अपने रुख़ को दोहराया है । पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए कानून लाया जाएगा । भगवान राम की विरासत का संरक्षण और प्रचार किया जाएगा। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के स्मरण में दुनिया भर में उत्साह के साथ रामायण उत्सव मनाया जाएगा। नशे के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत किया जाएगा। वामपंथी उग्रवाद का खात्मा जैसे मुद्दों को पूरा करने का संकल्प लिया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर श्रीकृष्ण पाल और लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ रजीव/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।