प्रधानमंत्री मोदी का शंखनाद के बीच पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत होगा : दिलीप पटेल

प्रधानमंत्री मोदी का शंखनाद के बीच पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत होगा : दिलीप पटेल
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी का शंखनाद के बीच पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत होगा : दिलीप पटेल


-मोदी दो दिवसीय काशी प्रवास में बीएचयू एवं करखियावं सहित तीन कार्यक्रम में भाग लेंगे

-काशी सहित पूर्वांचल को 14316 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे प्रधानमंत्री

वाराणसी, 20 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित काशी आगमन पर भाजपा ने पुष्प वर्षा के बीच भव्य स्वागत करने की योजना बनाई है। 22 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पर आने के बाद सड़क मार्ग से बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस जाएंगे। मोदी के भव्य स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस तक कुल 6 स्वागत प्वाइंट बनाए गये है, जहां भाजपा कार्यकर्ता आम जनमानस के साथ ढोल-नगाड़े, शंखनाद, डमरू दल के साथ पुष्प वर्षा कर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत करेंगे।

मंगलवार को पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी के काशी आगमन पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि बाबतपुर एयरपोर्ट के बाहर पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह के नेतृत्व में पिंडरा विधानसभा के कार्यकर्ता ढोल नगाड़े, डमरू दल, शंखनाद एवं पुष्प वर्षा कर पीएम का स्वागत करेंगे।

एयरपोर्ट से आगे प्राइमरी स्कूल पर अजगरा विधायक टी.राम के नेतृत्व में विधानसभा के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। इसी क्रम में मुख्य मार्ग पर शिवपुर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के नेतृत्व में शिवपुर विधानसभा के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। इसी प्रकार अतुलानंद स्कूल पर शहर उत्तरी के विधायक एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में उत्तरी विधानसभा के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे।

इसी तरह बीएलडब्ल्यू रेलवे स्टेशन के सामने एफसीआई गोदाम के पास कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ कैंट विधानसभा के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस के सामने जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या के नेतृत्व में रोहनियां विधानसभा के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे।

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय काशी प्रवास के दूसरे दिन 23 फरवरी को बीएचयू स्थित स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री भाग लेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री सीरगोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर जाएंगे, जहां पर पीएम संत रविदास के दर्शन करेंगे और लंगर चखेंगे । इसके बाद संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण कर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करखियावं स्थित बनास डेयरी प्लांट जाएंगे, जहां पर विशाल जनसभा को संबोधित करने से पहले चौदह हजार तीन सौ सोलह करोड़ (14316 करोड़) से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। जिसमें दस हजार नौ सौ बहत्तर करोड़ (10972 करोड़ )की तेईस परियोजनाओं का लोकार्पण एवं तीन हजार तीन सौ चौवालीस करोड़( 3344 करोड़) की तेरह परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं। तत्पश्चात प्रधानमंत्री मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

चार दिवसीय स्वच्छता अभियान चल रहा

क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन के पूर्व हर बार की तरह वाराणसी जिला एवं महानगर में 4 दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान 19 फरवरी से चल रहा है, जो 22 फरवरी तक निरंतर चलता रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में वाराणसी जिला एवं महानगर के सभी प्रमुख चौराहों को पार्टी के झंडे,बैनर एवं झालरों से सजाया जा रहा है। शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत एवं अभिनंदन के लिए छोटे बड़े होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं।

वार्ता में जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, शैलेन्द्र मिश्रा आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story