भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह वाराणसी पहुंचे, आम बजट पर करेंगे चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह वाराणसी पहुंचे, आम बजट पर करेंगे चर्चा


वाराणसी, 27 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह शनिवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल की अगुवाई में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महामंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, शैलेंद्र किशोर पांडेय,पार्टी के प्रोटोकाल प्रभारी शैलेश पांडेय व अन्य नेता शामिल रहे। एयरपोर्ट से राष्ट्रीय अध्यक्ष पदाधिकारियों के साथ शहर के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रीय महामंत्री शहर में पार्टी के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

अरुण सिंह आज शाम को महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान में बजट की उपलब्धियों को भी बतायेंगे। इस दौरान बैठक में पार्टी की आगामी सदस्यता अभियान पर भी चर्चा होगी। राष्ट्रीय महामंत्री श्री काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन पूजन के लिए भी जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story