भाजपा के स्वच्छता अभियान का शुभारंभ, नेताओं ने श्रमदान किया
वाराणसी में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधा रोप पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
वाराणसी, 11 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय एकता व अखंडता के साथ जन-जन में राष्ट्रीय चेतना जागरण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने नेतृत्व के आह्वान पर रविवार से 'हर घर तिरंगा अभियान का आगाज किया। वाराणसी में पार्टी के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कचहरी गोलघर स्थित अंबेडकर पार्क से इसकी शुरूआत की।
डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल के आस पास स्वच्छता अभियान चलाने के बाद दिलीप पटेल ने प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस दौरान काशी क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में लाखों लोगों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशवासियों के दिल में देश के प्रति निष्ठा, सम्मान और समर्पण का भाव बढ़े इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निरंतर कार्य कर रहे हैं। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करने में देशवासियों को महत्वपूर्ण योगदान देना होगा।
अभियान में पार्टी के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय,क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, श्रीप्रकाश शुक्ला, अशोक पटेल, मधुकर पांडेय, एडवोकेट अशोक कुमार, मधुप सिंह, सिद्धनाथ शर्मा, दिनेश यादव आदि ने भी भागीदारी की। स्वच्छता अभियान के बाद काशी क्षेत्र अध्यक्ष ने एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधा रोप पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।