मेरठ से भाजपा के अरुण गोविल 10585 वोटों से विजयी

मेरठ से भाजपा के अरुण गोविल 10585 वोटों से विजयी
WhatsApp Channel Join Now
मेरठ से भाजपा के अरुण गोविल 10585 वोटों से विजयी


मेरठ, 04 जून (हि.स.)। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने सपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा को 10585 वोटों से हराकर जीत हासिल की है। इससे पहले सपा उम्मीदवार के पति योगेश वर्मा ने हार स्वीकार कर ली थी।

मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा ने रामायण सीरियल में श्रीराम का रोल करने वाले अभिनेता अरुण गोविल को चुनाव मैदान में उतारा था। मंगलवार को मतगणना के दौरान उतार-चढ़ाव आता रहा। कभी सपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा बढ़त बना लेती थी तो इसके बाद अरुण गोविल आगे हो जाते थे। देर शाम जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने चुनाव परिणाम घोषित कर दिया और अरुण गोविल 10585 वोटों से चुनाव जीतने में सफल रहे।

अरुण गोविल को 546469 वोट मिले तो सपा उम्मीदवार को 535884 मत हासिल हुए। अरुण गोविल ने 46.21 प्रतिशत वोट मिले। सपा उम्मीदवार का मत प्रतिशत 45.32 रहा। तीसरे स्थान पर रहे बसपा उम्मीदवार देवव्रत त्यागी को 87025 वोट मिले। उनका मत प्रतिशत 7.36 रहा। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के भूपेंद्र पाल उर्फ भूप्पी भाई को 2626, सबसे अच्छी पार्टी के हाजी अफजाल को 1922, मजलूम समाज पार्टी के लियाकत को 894, जय हिंद समाज पार्टी के डॉ. हिमांशु भटनागर को 854 वोट मिल पाए। जबकि 4776 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। जीत हासिल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story