मेरठ में भाजपा के अरुण गोविल सपा उम्मीदवार से आगे
मेरठ, 04 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की मतगणना में मेरठ लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल लगातार बढ़त बनाते जा रहे हैं। वे सपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा से 9277 वोटों से आगे चल रहे हैं।
अभी तक हुई मतगणना के अनुसार मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। उन्हें अभी तक 540310 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि सपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा को 531033 वोट हासिल कर पाई है। बसपा उम्मीदवार देवव्रत त्यागी 85866 वोट लेकर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार की बढ़त से पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। मतगणना का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।