अनुसूचित चिकित्सकों, प्रोफेसर्स और प्रबुद्धों के घर पहुंच रही भाजपा
गोरखपुर, 01 नवम्बर (हि.स.)। भाजपा के अनुसूचित वर्ग सम्मेलन को लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद ने बुधवार को अनुसिचित वर्ग के प्रबुद्ध लोगों के घर तक पहुंचे। उनसे मुलाक़ात की और कार्यक्रम में आमंत्रित किया। अनुसूचित वर्ग सम्मेलन को सफल बनाने की अपील भी की।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने प्रोफेसर गोपाल प्रसाद, विभाग अध्यक्ष राजनीति शास्त्र दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर, डॉ महेंद्र सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति शास्त्र, डॉ अजय कुमार भारती हड्डी रोग विभाग एम्स गोरखपुर , डॉ श्वेता शाह असिस्टेंट प्रोफेसर मध्यकालीन इतिहास दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर से मिलकर कार्यक्रम में आमंत्रित किया। इसके साथ अमृतलाल भारती, नरेंद्र कुमार महंता, सिद्धार्थ शंकर पाण्डेय,सोमेश्वर पाण्डेय, डा पंकज सिंह भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत /राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।