नवनियुक्त चुनाव प्रभारी को भाजपा अध्यक्ष ने दी बधाई बोले-उप्र में प्रचंड बहुमत लाएगी भाजपा
लखनऊ, 27 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा को उत्तर प्रदेश राज्य का लोकसभा चुनाव प्रभारी नियुक्त किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 23 राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त लोकसभा चुनाव प्रभारी को बधाई देते हुए कहा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के मार्गदर्शन एवं उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।