कांग्रेस एससी एसटी का आरक्षण छीनकर मजहब के आधार पर बांटना चाहती है : लाल सिंह आर्या

कांग्रेस एससी एसटी का आरक्षण छीनकर मजहब के आधार पर बांटना चाहती है : लाल सिंह आर्या
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस एससी एसटी का आरक्षण छीनकर मजहब के आधार पर बांटना चाहती है : लाल सिंह आर्या


-पीएम ने अम्बेडकर से जुड़े पांच स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया

प्रयागराज, 14 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी फूलपुर लोकसभा अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन सोरांव में किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश के लाल सिंह आर्या ने कहा कि भाजपा ही दलितों की हितैषी पार्टी है,लेकिन तुष्टीकरण में डूबी कांग्रेस और उसके सहयोगी दल के घटक एससी एसटी का आरक्षण छीनकर मजहब के आधार पर सिर्फ अपने वोट बैंक के लिए एक वर्ग विशेष को देना चाहते हैं।

उन्होंने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा डॉ. अम्बेडकर के सपने को साकार कर रही है। 2017 से पहले यूपी में गुंडाराज व अराजकता का माहौल था। बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। लोगों ने बेटियों को स्कूल भेजना बंद कर दिया था। वहीं पीएम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी बढ़ाओ के नारे को साकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ और सम्मान दोनों हमारे समाज को भरपूर मिल रहा है। अब तक सपा, बसपा और कांग्रेस दलितों को वोट बैंक समझती थी, लेकिन उनके हित में कोई भी काम और योजनाएं लागू नहीं की। प्रधानमंत्री ने उनके जीवन से जुड़े पांच स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया है।

उन्होंने आगे कहा कि लेकिन आप घबराइए नहीं, क्योंकि दलित और वंचितों का जो अधिकार है मोदी उसका चौकीदार है। इसलिए अपने अधिकारों को बचाने के लिए हमें 400 पार कर तीसरी बार मोदी सरकार की चौकीदारी बरकरार रखनी होगी। इसके लिए आप अपने फूलपुर के भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल को भारी बहुमत के साथ जिताकर देश की संसद में भेजने का काम करिएगा।

फूलपुर सांसद प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने कहा कि फूलपुर लोकसभा के विकास के लिए हम संकल्प लेकर आपको विश्वास दिलाते हैं कि इस क्षेत्र की विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा और आप सबकी सेवा के लिए समर्पित रहूंगा। हमें पूरा विश्वास है कि सोंराव विधानसभा फूलपुर की जीत में इतिहास रचेगा।

इस अवसर अनुसूचित मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राम चन्द्र कनौजिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत, फूलपुर लोकसभा संयोजक गुरु प्रसाद मौर्य, प्रभारी बालेन्दु मणि त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष गंगापार कविता पटेल, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, एवं निर्मला पासवान, जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी, ब्लाक प्रमुख सोंरांव प्रदीप पासी, मीडिया प्रभारी गंगापार बृजेश त्रिपाठी ने अनुसूचित समाज के लिए मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बताया।

सम्मेलन की अध्यक्षता एवं अतिथियों का स्वागत गंगापार अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष आशीष भारतीया एवं महामंत्री सूरज पासी ने किया। इस अवसर विष्णु देव प्रसाद, मण्डल अध्यक्ष सोंरांव कुलदीप सोनी, मण्डल अध्यक्ष बहरिया बसंत पटेल, कमलानगर भूपेंद्र सिंह, आनंद सुदर्शन वैश्य एवं हजारों अनुसूचित समाज के लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story