कमल बनाकर बोले भाजपाई, अबकी बार 400 के पार
-भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर अपने हाथों से करेंगे दीवार लेखन
सुलतानपुर,17 जनवरी (हि.स.)।भाजपा जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री मीना चौबे एवं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा ने अबकी बार 400 के पार और फिर एक बार मोदी सरकार के नारे के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा।भाजपा नेतृत्व के आह्वान पर दीवार लेखन अभियान का बुधवार को शुभारंभ हुआ।
भाजपा प्रदेश मंत्री मीना चौबे व जिलाध्यक्ष ने पयागीपुर के पहलवान वीर बाबा जा रही सड़क के दीवाल पर भाजपा का चुनाव चिह्न कमल का फूल बनाया और एक बार फिर से मोदी सरकार का नारा लिखा।इस दौरान जिला प्रभारी मीना चौबे ने कहा कि दीवार लेखन का काम प्रत्येक बूथ पर किया जाना है। प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ के 5 स्थानों पर दीवार लेखन स्वयं अपने हाथों से करेंगे।इस मौके पर आनन्द द्विवेदी, आलोक कुमार आर्य, पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,सुनील वर्मा, आशीष सिंह रानू,नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, डॉ वीपी सिंह, सभासद गिरीश मिश्र,अखिलेश मिश्र, बूथ अध्यक्ष दीपक मिश्रा, अरुण सिंह,बृजेश मिश्र, अरुण कुमार, धीरेन्द्र सिंह धीरू,राम लखन यादव और अयोध्या वर्मा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर
/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।