नगीना विधानसभा में भाजपा ने मिलन समारोह किया आयोजित

नगीना विधानसभा में भाजपा ने मिलन समारोह किया आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
नगीना विधानसभा में भाजपा ने मिलन समारोह किया आयोजित


बिजनौर, 14 फरवरी ( हि.स.) । नगीना विधानसभा का भाजपा मिलन समारोह बुधवार को स्थानीय पी डब्लू डी गेस्ट हाउस में संम्पन हुआ। पूर्व विधायक सतीश गौतम की अध्यक्षता व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान के संचालन में संम्पन्न भाजपा मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला ज्वानिंग कमेटी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि भाजपा पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि व पूर्व विधायक सुरेश राठौर रहे। इस मिलन समारोह में क्षेत्र के सपा ,बसपा ,आप पार्टी आदि छोड़कर 37 लोगों ने भाजपा ज्वाइन की।

नगीना विधानसभा का भाजपा मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक व संभावित उम्मीदवार सुरेश राठौर ने कहा भाजपा सबका साथ सबका विकास लेकर चलती है। भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार समाप्त हो गया है। उन्होंने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा फिर एक बार परचम लहराएगी और तीसरी बार देश की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में होगी।

समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज विश्नोई, योगेंद्र राजपूत, कुलदीप त्यागी, विकास राजपूत, अभिषेक अग्रवाल, भाजपा युवा नेता व नगर समाजसेवी सचिन शर्मा, धर्मेंद्र राठी, सुरेश भगत ,पिछड़ा मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष यशपाल सैनी, प्रभात चंद गुप्ता ,अरुण शर्मा,सोहन सैनी,सौरभ मित्तल, लवी मित्तल, शाकुंबरी मित्तल, नन्द लाल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story