भाजपा ने परखकर एक-एक प्रत्याशी मैदान में उतारा है : चौधरी भूपेंद्र सिंह

भाजपा ने परखकर एक-एक प्रत्याशी मैदान में उतारा है : चौधरी भूपेंद्र सिंह
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने परखकर एक-एक प्रत्याशी मैदान में उतारा है : चौधरी भूपेंद्र सिंह












मुरादाबाद, 03 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने परखकर चरखकर एक-एक उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है। आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन 400 से अधिक सीटों पर विजय श्री प्राप्त करेगा और तीसरी बार देश की कमान यशस्वी प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी संभालेंगे। यह बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने रविवार को मुरादाबाद के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।

उन्होंने बिहार में हो रही महागठबंधन की रैली पर कहा कि यह महागठबंधन की नहीं बल्कि परिवारवाद की रैली है। बिहार की जनता हो या पूरे देश की जनता वह आईएनडीआईए नामक गठबंधन की सच्चाई से वाकिफ है।

प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति पर कार्य करती है। देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों से अति उत्साहित हैं। इसी कारण देश की 140 करोड़ जनता तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा गठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story