भाजपा ने हमेशा सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करी : डॉ. एसटी हसन

भाजपा ने हमेशा सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करी : डॉ. एसटी हसन
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने हमेशा सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करी : डॉ. एसटी हसन












मुरादाबाद, 04 मार्च (हि.स.)। भाजपा ने हमेशा सिर्फ हिंदु-मुस्लिम की राजनीति करी हैं, हिंदू-मुस्लिम के नाम पर वोट मांगे हैं। कोई स्पेशल काम नहीं गिनाया जा सकता जो पिछले 10 वर्षों में देश में हुए हों। कभी हिजाब पर परेशानी, कभी नमाज पर परेशानी हैं।

यह बातें समाजवादी पार्टी संसदीय दल के नेता व मुरादाबाद लोकसभा के सांसद डॉ. एसटी हसन ने सोमवार को मुरादाबाद में एक टीवी चैनल से वार्ता करते हुए कहीं। उन्होंने आगे कहा कि यहां तक कि कभी मस्जिद पर बुलडोजर चल रहे हैं, कभी मदरसों पर बुलडोजर चल रहे हैं। डेढ़ हजार साल से इस मुल्क में हम प्यार मोहब्बत से रहते आए हैं। देश में रहने वाले लोगों के बीच इतनी नफरत पैदा की जाएगी, दूरियां पैदा की जाएंगी क्या यह देशहित में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story