भाजपाइयों ने अबीर गुलाल से खेली होली, गले मिलकर दीं शुभकामनाएं

भाजपाइयों ने अबीर गुलाल से खेली होली, गले मिलकर दीं शुभकामनाएं
WhatsApp Channel Join Now
भाजपाइयों ने अबीर गुलाल से खेली होली, गले मिलकर दीं शुभकामनाएं










- गीले रंगों से परहेज करें और अबीर-गुलाल व टेसू के फूलों का प्रयोग करें : संजय शर्मा

मुरादाबाद, 24 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के बुद्धि विहार स्थित कार्यालय पर रविवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी भाजपा पदाधिकारियों ने एक दूसरे को अबी- गुलाल लगाकर व गले मिलकर होली की ढेरों शुभकामनाएं दीं। ढोल नगाड़े व होली के गीतों पर सभी भाजपाइयों ने डांस किया। इस अवसर पर सूक्ष्म जलपान का आयोजन किया गया।

भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी प्रेम और सद्भाव का त्यौहार हैं। इस त्यौहार को हमें शांतिपूर्वक और मर्यादाओं में रहकर मानना चाहिए किसी को भी जबरदस्ती रंग नहीं लगाना चाहिए। गीले रंगों से परहेज करना चाहिए और अबीर- गुलाल टेसू के फूल इत्यादि का प्रयोग होली पर करना चाहिए।

इस अवसर पर भाजपा महानगर महामंत्री श्याम बिहारी शर्मा, कमल गुलाटी, दिनेश शीर्षवाल, नत्थूराम कश्यप, नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष पार्षद डॉ. गौरव श्रीवास्तव एडवोकेट पार्षद दल के उप नेता सुरेंद्र विश्नोई, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता, विशाल त्यागी, नवदीप टंडन, सर्वेश पटेल, हेमराज सैनी, गिरीश भंडूला, चंद्र प्रजापति, राहुल शर्मा, दिनेश सिसोदिया, अजय वर्मा, हरीश जाटव, शमी भटनागर, राहुल सेठी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल

/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story