भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने मुरादाबाद में किया सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन
मुरादाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व राज्यसभा सांसद सैयद जफर इस्लाम ने शुक्रवार को मुरादाबाद महानगर के सिविल लाइन स्थित कंपनी बाग में नगर निगम के सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया। जफर इस्लाम ने बताया कि नगर निगम मुरादाबाद द्वारा मुरादाबाद के नाम से सेल्फी प्वाइंट शुरू किया जा रहा है जिसे, भारत की प्रख्यात कलाकार रूबल नागी ने तैयार किया है।
इस मौके पर मुरादाबाद के महापौर विनोद अग्रवाल, नगर विधानसभा से विधायक रितेश गुप्ता, नगर आयुक्त संजय चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल, ईपीएसीएच के वाइस प्रेसीडेंट नीरज खन्ना, अभिषेक सिंह निशू सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।