भाजपा सांसद ने राज्यपाल को लिखा पत्र, डीएफओ की कार्यशैली से नाराज
सीतापुर, 24 जुलाई(हि.स.)। सीतापुर के मिश्रिख लोकसभा के चार बार के भाजपा सांसद अशोक रावत ने राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल को पत्र लिखकर सीतापुर के डीएफओ की कार्यशैली से नाराजगी जाहिर करते हुए शिकायत की है। पत्र में सांसद अशोक रावत ने डीएफओ को लापरवाह बताते हुए कहा कि मुझे राज्यपाल के कार्यक्रम की समय पर सूचना नहीं दी गई। मैं इनके व्यवहार से दुखी हूं, डीएफओ नवीन खण्डेलवाल के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
सांसद अशोक रावत की ओर से लिखा गया यह पत्र इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। बता दें कि अशोक रावत मिश्रिख लोकसभा से चौथी बार सांसद हैं और बीते 20 जुलाई शनिवार को सीतापुर में वन पर्यावरण और संरक्षण को लेकर एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में उन्हें बुलाया नहीं गया। जिसके कारण सांसद अशोक रावत उप्र की राज्यपाल का स्वागत करने से चुक गये थे।
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।