प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा,भाजपा एमएलसी ने स्वच्छता अभियान में लगाया झाडू
वाराणसी,14 दिसम्बर(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर भाजपा ने पूरे शहर में स्वच्छता अभियान पर खासा जोर दिया है। गुरुवार को रोहनिया विधानसभा के कर्दमेश्वर मण्डल सीर गोवर्धनपुर वार्ड के लौटू वीर बाबा मंदिर परिसर में स्थानीय जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत झाडू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुमार सिद्धार्थ , राम सिंह कल्लू, गोपाल पटेल, शक्ति केंद्र संयोजक राकेश सिंह ,अभय सिंह राम जी गुप्ता, राम गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार आदि ने भागीदारी की।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।