सोमवार से मीट की दुकानें हो बंद, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें अधिकारी
गाजियाबाद,07जुलाई(हि.स.)। विवादित बयानों को लेकर लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सोमवार से इलाके की तमाम मीट की दुकानों को बंद रखने का फरमान सुना दिया है। उन्होंने कहा कि सोमवार से एक भी मांस की दुकान खुली दिखाई दी तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराई जाएगी।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा है कि लोनी विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रशासनिक अधिकारियों से मेरा आग्रह है कि नवरात्र शुरू हो चुके हैं। पवित्र श्रावण माह भी शुरू होने वाला है। कांवड़िए बड़ी संख्या में आएंगे। मुझे सूचना मिली है कि कहीं-कहीं मांस की दुकानें खुली हैं।
उन्होंने यह भी कहा है कि खासतौर पर लोनी तिराहा क्षेत्र में तिराहा चौकी इंचार्ज की मुझे शिकायत प्राप्त हुई है। कल से मैं खुद भी दौरा करुंगा। अगर एक भी दुकान खुली दिखाई दी तो उस अधिकारी के खिलाफ, चाहे वो कितना भी ताकतवर हो, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई कराई जाएगी।
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि लोनी क्षेत्र में मांस की दुकान वैसे भी नहीं खुल सकती, लेकिन ऐसे समय में भी दुकान खुलती है तो ये शर्मनाक है। इसलिए सोमवार से मास की सभी दुकान बंद करना सुनिश्चित कर दें।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान
/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।