मुख्यमंत्री योगी के आमंत्रण देने दिव्यांगों के बीच हल्दी चावल लेकर पहुंचे भाजपा विधायक

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री योगी के आमंत्रण देने दिव्यांगों के बीच हल्दी चावल लेकर पहुंचे भाजपा विधायक


कानपुर, 27 अक्टूबर(हि.स.)। अनुसूचित वर्ग क्षेत्र सम्मेलन रैली को सफल बनने के लिए जुटे भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने शुक्रवार को दिव्यांग भाई बहनों को हल्दी चावल देकर रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। इसके साथ मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह के विचारों को सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की अपील किया।

कानपुर के गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि 28 अक्टूबर को अनुसूचित वर्ग क्षेत्र सम्मेलन रैली के आयोजन को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह का आगमन है। रैली को सफल बनाने के लिए लगातार समाज के विभिन्न वर्गों के बीच में गरीबों को संपर्क करते हुए रैली का आमंत्रण दे रहे हैं।

विधायक सुरेन्द्र मैथानी दिव्यांग भाई बहनों के बीच में जाकर, उन्हें निमंत्रण के रूप में हल्दी चावल देकर ससम्मान निमंत्रण दिया और सभी एकत्रित दिव्यांग भाई बहनों को संबोधित कर मुख्यमंत्री की रैली में पहुंचने का आह्वान किया।

विधायक ने कहा कि कानपुर के सभी दिव्यांग भाई बहनों को योगी जी के रैली में आमंत्रित करता हूं आप सब लोग अपने साथियों के साथ बड़ी संख्या में रैली में पहुंच कर योगी जी को सुने। दिव्यांग भाई बहनों ने बड़े उत्साह के साथ और योगी और मोदी में अपनी आस्था प्रकट करते हुए, अपनी ट्राई साइकिल आदि के साथ जुलूस की शक्ल में पहुंचने का आश्वस्त किया।

उक्त आमंत्रण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ,अल्पना कुमारी, गुड्डी दीक्षित,रजनी कुमारी, ममता, अनुराधा, सीमा कुशवाहा, सोनाली,अंजलि,पूजा तिवारी,आशा पांडेय,दीपक सिंह, अजीत श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story