भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यता रथ को धर्मपाल सिंह ने झण्डा दिखाकर किया रवाना
लखनऊ, 8 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने रविवार को प्रदेश मुख्यालय से अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यता रथ को पार्टी का झण्डा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा व अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने कहा कि सदस्यता अभियान के दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नव मतदाताओं सहित समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को भी पार्टी का सदस्य बनाना है। सदस्यता अभियान के दौरान हमें हर घर हर वर्ग तक प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देना है।
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि सदस्यता रथ के माध्यम से अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा की विचारधारा और नीतियों से लोगों को जोड़ते हुए उन्हें पार्टी का सदस्य बनायेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।